- माया हमें MISGUIDE करने की कोशिश करती है लकिन हमें कुछ छिपाना नहीं है. सत्य वचन, सत्य सफ़र, सच्चाई पर चलना है. FOR EXAMPLE,
जंगल मे एक परिवार को डाकुओं ने लूट लिया. इस परिवार के एक छोटे बच्चे ने कहा, "मेरे पास भी काफी पैसा है, वो भी ले लीजिये".
डाकुओं ने बच्चे की सच्चाई देखी और पूछा, "आपने क्यों हमें अपना रूपया -पैसा बताया".
बच्चा बोला, "मेरी माँ ने कहा कि कुछ मत छिपाना, सत्य बोलना".
डाकुओं का हदय परिवर्तन हुआ और उस परिवार का सारा लूटा हुआ धन-दौलत वापिस कर दिया.
- अपनी इन्द्रियों को SELF -CONTROL करो, ज्ञान प्राप्त करो. सच्चे परमात्मा /TEACHER के साथ सच बोलो, वर्ना पाप-वृद्धि को बढ़ाते जायेंगे.
जब आप बच्चे कर्मातीत अवस्था मे पहुंचोगे तो क्या महसूस करोगे?
- इस अवस्था मे माया विघ्न से घबराएंगे नहीं, माया दूर-दूर चली जाएगी. जब आप ताकतवर बनेगें, माया भी ताकत के सतत आयेगी, लकिन उससे सच्चाई से लड़ना है. तभी आप सपूर्ण सुखों को ENJOY करेंगे.
निश्चय करो, निश्चित बनो.
सुन-सुन अंध, पाए रास्ता.
ज्ञान को धारण करेंगे तो अपना रास्ता सफलता से पार कर जायेंगे.
सुन-सुन अंध, पाए रास्ता.
ज्ञान को धारण करेंगे तो अपना रास्ता सफलता से पार कर जायेंगे.
- बात्तें कम करें, CONFUSION नहीं आएगा. माया के तूफान आयेंगे, उसे सच्चाई की ताकत से सामना करेंगे तो माया भाग जाएगी. मन मन: भव:
- तेरी बात, मरी बात, उसकी बात ये सब मत करो.
- अपनी मेहनत द्वारा हर समस्या को बिना किसी रूकावट से पार करने वाला ही ज्ञान-वान-धनवान है.
मुसाफिर क्या बेईमान
No comments:
Post a Comment