Saturday, December 31, 2011

आज का सन्देश (31 .12 .2011 )

 हर कोई आता है, आकर चला जाता है,
न कोई ठहरा है, न ठहर पाता है.
जीवन की कटु-कडवी सच्चाई
  • आप स्वयं मजबूत नहीं, तो भय, डर, मन के दरवाजे पर खटका, रिश्तों मे पारदर्शिता नहीं, झूठ का सेवन, आदि--आदि का डर आपको कमजोर बना देगा. इन सब आदतों को छोड़ें और जीवन मे सतुलन बना संतुलित जीवन को जीयें. अपने आप को CHECK करें, पुरुषार्थी बने.
  • सच्चे परमात्मा /TEACHER के साथ सच्चे रहो. भंवर का मैलापन, आन्तरिक सड़न, व्यर्थ संकल्प को CHECK कर छोड़ें और सच्चे बने. वरना पाप-वृद्धि बढ़ कर, आदतों मे परिवर्तित हो जाता है, आदत न बनने दें.
 सच्चे इन्सान की धारणाएं क्या होती है ? ?  ? ? ?
आप कभी भी उल्टा कर्म नहीं कर सकतें है.
पहले स्वयं को संभालें, फिर दूसरों को संभालें.
  • आपकी आदतें आप पर DOMINATE न करें, वरना तो LIFE का अहम् हिस्सा बन जाएँगी, पता भी नहीं चलेगा.
  • जो पिया / परमात्मा के साथ है, उसकी बरसात ही बरसात है. उसकी याद मे बैठो, आपके विकर्म भस्म होंगे. इधर-उधर दोस्तों, सम्बन्धियों मे बुद्धि न जाये, जंग पड़ जायेगा और योग-ज्ञान टूट जायेगा. परात्मा को सत्य बताएं, छुपायें नहीं, तो भय खत्म हो जायेगा.  उससे छिपाना नहीं, पाप बढ़ जायेगा.
  • विचलित ज्ञान को मन से निकालें. सच्चे विद्यार्थी, शिक्षक, और योगी बनेगें. जो निर्भय होगा, पिया /परमात्मा के साथ योग करेगा, वही पुरुषार्थी होगा.
गाय अपने मालिक को पहचान कर उसे दूध देती है,
वरना सींग मार देती है
आप भी पहचानो, और बंदर बुद्धि छोड़ कर गाय बनो.
  • कभी क्रोध न करो, उन्हें अच्छा रास्ता बताओ. विकर्म विनाश होंगे. दूसरों को समझाने से पहले अपने गुणों को बनायें रखें, अवगुणों को निकालें.
  • भूत-माया को तन-मन से भगा दो. कोई भूत घुसा आपके अंदर, खोएं-खोएं से दिखायीं देंगे. किसी भी भूत के वशीभूत होकर अपनी कमाई मे घाटा न डालें. भूतों को एकदम निकाल सपूत बच्चा बनना है. वि-कर्म जीत बनो.
निर्भय रहना है. सर्व-खजानों को विधिपूर्वक जमा कर 
ज्ञान-योगी बनो.
मुसाफिर क्या बेईमान

 

Friday, December 30, 2011

आज का सन्देश (30 .12. 2011)



  • मेरी प्रति वर्ष कितनी उन्नति हो रही है, साल के अंत मे इसका ANALYZE करो, ताकि नए साल को नए संकल्पों के साथ शुरू करें. मेरा ANALYSIS है कि, “गुरु जी का हाथ  सिरों पर BLESSINGS के लिए होता है, शरीर को TOUCH करने के लिए नहीं. मन का वहम निकालें और ज्ञान को समझें, वर्ना इस द्वन्द मे न पढाई कर पाएंगे और न सिरों पर हाथ होगा.  फिर भी किसी को कष्ट हुआक्षमाप्रार्थी हैं.”
  • मुझे व्यर्थ संकल्पों से निवर्त होना है, अपने समय की कीमत को समझ उसको बचाना है. MATERIALIZE चीजो को CONTROL करो.
  • सारी जरूरत की चीजों को तैयार कर रखो ताकि समय पर तैयार रहें.
  •  संकल्प और समय की बचत करनी है.
  • दुखी आत्माओं का सहयोग दें और उनको कष्टों से मुक्ति दिलाएं. ये पढाई और याद की यात्रा है. अधिक पढ़े तो याद की यात्रा मे कामयाब होंगे.
कौन से SECRET पहले-पहले नहीं समझाना है.  
ज्ञान के बिना मतवाले हो जातें है. 
इसको समय के साथ ही समझाना है,
RESULT
से सब कुछ पता चल जाता है.
ज्ञान मे कितना चले और याद की पवित्रता मे कितना.
  • पुरुषार्थ का कोई  समय FIX नहीं है, जब से शुरू करेंगे, हमारा ज्ञान और याद बढता जायेगा.
  • अपनी SILENCE POWER को बढ़ाएं, और उसका दिल से अनुभव करें.
  • योग बल से ज्ञान बढाओ और पतित से पावन बनो.
  • निश्चय बुद्धि बनो, ज्ञान/शिक्षा के साथी बनोगे. बेअकल से अक्लमंद बनोगे.  निष्काम सेवा करो.
  • याद और पढाई पर पूरा-पूरा ध्यान दो. AUTHORITY बन LIFE को BALANCED बनायेंगे.
विस्तार की पढाई को SECONDS मे समां कर 
ज्ञान के सार को बढाओ.
मुसाफिर क्या बेईमान  



Wednesday, December 28, 2011

संतुलन-जीवन मे



वो ठोकरें मारते, धकेल रहें थे पत्थरों को,
बना उसका फुटबाल, लेकिन
लगा,जिन्दगी को ठोकर मारते अपनी,
निकाल रहे थे, अपनी झुंझलाहट,
शायद,
पूछा क्यों खेलते, जिन्दे पत्थरों से,
इन्सान क्यों नहीं बनते,
पाएंगे, संतुलन जीवन मे, जिन्दगी का,
वरना चलोगे,
छाती से चिपकाये कंकाल जीवन समझ,                   

न पीने दे, न खुद पीयें,
जीवन के अमृत को,
कम्बक्त, पत्थर भी खोंफ खाएं,
बदलते रास्ता, देख तुम्हे
बदलो राह, बनाओ संतुलन,
बचा पाओगे,अपनी अस्मत को,
वरना करें हलाल, सरे आम, सरे बाज़ार,
मानो इसे, करो संतुलन,
इस खूबसूरती से, कि दंग रह जाये,
कातिल भी,
जो तैयार, लूटने को, अस्मत तुम्हारी,
हाँ तुम्हारी,

पीयो अमृत, विसर्जन करो, कंकाल को,              
पाओगे, 
सुकून को, सुकून से.
                                               
मुसाफिर क्या बेईमान                         

आज का सन्देश (28 .12 .2011 )


  • जिस समय जिस शक्ति की आवश्यकता है, उस शक्ति का आहवान करें, ये सभी शक्तियां आपके अंदर समायी हुई है, उसे व्यक्त के अपने को शांत चित रखें. e .g . किसी ने अपशब्द या गाली दे दी, तो अपने अंदर सहन की शक्ति से शांत स्वरुप मे बने रहें, कोई कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा.
  • आप अपने को शिव-शक्ति कहतें है, तो अपनी शक्तियों को परखें. जब परखने की शक्ति होगी, तभी सारी शक्तियों को शांत स्वरूप रख कार्य मे लाओगे.
  • महावीर की निशानी है कि वो सम्पूर्ण शक्तियों का पुरुषार्थी बन प्रयोग करता है.
  • TIME -TIME से परीक्षा आयेगी. हर AGE मे LIFE -EXAM आएंगे. आने वाले विघ्नों/समस्याओं को पहले से ही CHECK करें, LIFE -EXAM मे PASS होते जायेंगे.
  • आज के वैज्ञानिक युग मे TIME से पहले ही आने वाले भूकंप, सुनामी,MISSILE ATTACK का पता समय से पहले चल जाता है तो PRECAUTIONS भी ADVANCE मे कर लेते है. इसी तरह से आप ज्ञान-योग से पुरुषार्थ को UPDATE करें और विघ्नों रुपी MISSILES को आने से पहले ही संभाल लेंगे. ADVANCE  PRECAUTIONS करने से मायावी जालों से ज्ञान-योग को सुरक्षित कर पाएंगे.
  • दूर से ही समस्याओं को भगा देना ही महावीर की निशानी है. आने वाले विघ्न पहले से ही पता चल जायेंगे, स्पष्ट रूप से दिखाई देंगे.
समर्पण और सर्वस्व त्यागी किसे कहतें है.   
जो विकारों और विकारी वंश को त्याग के दें, वही महावीर कहलायेंगे.
  • महावीर की निशानी है, जब वो सम्पूर्ण समर्पण (तन, मन व् धन) कर दें और स्वयं (SELF ) पर समय लगाये, ज्ञान-योग को एकत्रित करें. 
सफल करो, सफलता पाओ. यही सूक्ष्म ज्ञान महारथी का महादान है
 महादानी बनो.
  •  महारथियों और महावीर की सूरत और सीरत से ही पता चल जायेगा. उनकी सूरत पर प्रकाश पाओगे.
  • सदा सहयोगी और सहज योगी बनो. हर संकल्प व् श्वास परमात्मा से प्रप्ति है. सहयोगी और सहज योगी की स्मृति मे हमेशा ज्ञान-योग रहता है. इसे बनायें रखें, तो वृति भी शुद्ध बनी रहती है.
आपका अलबेलेपन का कारण ज्ञान की कमी है. ज्ञान-योग करो और स्वध्याय करें.
  • अगर ज्ञान-पाठशाला और बसेरे (HOME )मे कोई अज्ञानी होगा तो उसका असर आप पर पड़ेगा और वो अपनी रूहानियत को खत्म कर देता है. उस प्रभाव से बाहर निकलें. वर्ना महावीरता शनै: शने: क्षीण, कमजोर हो जाएगी. अपने ENVIRONMENT , SURROUNDING को CHECK करें और SELF -ANALYSE को स्वध्याय करें. अपनी स्मृति की ज्योति से ज्ञान-कुल का नाम रोशन करने वाले कुल-दीपक बन. अपने संकल्प को शुद्ध रखो और दूसरों को वरदान दे, वरदानी बन.
मुसाफिर क्या बेईमान 

Tuesday, December 27, 2011

आज का सन्देश (27 दिसम्बर 2011 )


दूसरों के दोष न देखो,
अपने अंदर के दोष देखो तो निर्दोष बन जायेंगे.
  • पाप और पुण्य की परिभाषा निश्चित नहीं की जा सकती. जीवन मे संतुलन बनायें रखें और जाने-अनजाने आपकी एक भी श्वास (मन की साँस) व्यर्थ न जाये, इसलिए पाप-राह का त्याग करें.
  • आप पुरुषार्थ कर कौड़ी (BEGGER ) से हीरा (PRINCE ) बनते हो. INSOLVENT से 100 % SOLVENT बनते हो. इसलिए समय को व्यर्थ नहीं गंवाना है. हर श्वास ज्ञान-योग मे चलकर कर्म करें.
ये वक़्त जा रहा है,  
जो करना है, बनना है, कर लें, बन लें.
  • ये समय (TIME ) बहुत VALUABLE है, इस PRINCE बनने की दौड़ भाग रहे हो. इसलिए अपने हर सांस को व्यर्थ न कर, श्वासो -श्वास ज्ञान-योग मे रहना है.
  • शकों की बुनियाद रेत का ढेर है, जिस पर मजबूत BUILDING नहीं बनायीं जा सकती, हर श्वास परमात्मा की याद मे KNOWLEDGE को ATTAIN & ACHIEVE करें. समय को शकों की खोखली बुनियाद या सुनी-सुनाई बातों मे व्यर्थ न गंवाओं.
  • सामने महाभारत लड़ाई खड़ी है. इसलिए विश्वास को WASTE नहीं करना है. आपका अध्ययन ही आपकी FAMILY और पाठशाला है. LEARN MORE, ACT WISELY. महान सोभाग्यशाली ही ACCURATE दुनिया मे निवास बनायेंगे. अपनी ज्ञान-SERVICE को बढाएं, इस FAMILY के बच्चों  (STUDENTS ) का ख्याल रखें. जीवन मुक्ति के हकदार हो जायेंगे.
  •  मायाजाल मे फंस कर TIME WASTE न करें. लाइफ एक DRAMA है, इसमें POSITIVELY ROLE अदा करो, और हीरा (DIAMOND) बनो, वर्ना पत्थर बुद्धि बन NEGATIVE ROLE अदा करते हुए भटकते रह जायेंगे. 
  •  बच्चों को पहले अपना कल्याण करना है, फिर दूसरों का करना है. वर्ना दूसरे बच्चों को अपने जैसा काबिल बनातें है, लकिन खुद का ज्ञान लुप्त, गुम हो जाता है. अपना TIME ,MONEY ,ENERGY बर्बाद नहीं करना है, अपनी श्रेष्ठ स्थिति बंनानी है.
स्वभाव को सरल बनाओ तो समय व्यर्थ नहीं जायेगा.
मुसाफिर क्या बेईमान

 

Monday, December 26, 2011

क्या है ये दस्तूर---जमाने का ?

 वो चल दिए, तमाम दुआएं ले कर,
दरवाजे पर उनके,
न जवाब मिला, किसी दस्तक का,
थमा दी दुआएं, मेहरी को,
सोचा पैगाम आएगा, दिल से,
लेकिन, क्या पाया  
शुक्रन न था, उनके वर्ताव मे
न जाने, कहाँ छुपा था ये मिजाज़,
दिलनशीं का,
दिए खूबसूरती के तमाम पल, उन्हें  
इस सफ़र के दरम्याँ,
क्या देख पाओगे, सितारों को टिमटिमाते हुए,
नम आखों से, साँझ ढलने के बाद,
सभलों, उठो और पहचानो,
अस्तित्व को अपने,
वर्ना गवां दोगे, इक पल मे,
अनजानी सी गलती पर,
करार दिया जायेगा, क़त्ल के गुनाह मे, उसे 
कर दिए जाओगे, दाग--दाग, तार-तार,
यही पाओगे, शराफत से हुई शराफत के मंसूबों पर,
क्यों की,
कडवी लगे हर चीज, गुजरते वक्त के साथ -साथ,
जो मीठी थी, इक वक्त मे कभी,
जहान की जहन है ये भाई,
सिखाएगा, पल-पल मे,
नई राह, ताकि भटक न पाओ
दोबारा फिर से, बार-बार
अनेकबार.

मुसाफिर क्या बेईमान