Tuesday, March 6, 2012

आज का सन्देश (6 , मार्च 2012 )


  • होली का त्यौहार आ रहा है. परमात्मा के संग के रंग से DOUBLE HOLI मनाओ.
होली का ENGLISH अर्थ है- पवित्रता. पवित्रता से होली मनाएं.
होली का दूसरा अर्थ है--     हो-------ली यानि जो हो चूका, वो हो चूका.
जो बीत गया, सो बीत गया.
  • होली दहन मे पुराने संस्कारों को जला कर अच्छे संस्कारों को ग्रहण करें. पवित्रत से होली मनाने का अर्थ है अपने पुराने संस्कारों को जो दोबारा EMERGE हो रहा है, उसे मारें नहीं, जला दे. इसी का अर्थ है-होलिका दहन. मारा हुआ संस्कार दोबारा जिन्दा हो सकता है, इसलिए अपने पुरुषार्थ से उससे जला दें. अपने पुरुषार्थ से दृढ संकल्पी बनो.
  • हो----ली यानि जो बीत गया. जो बीत गया, सो बीत गया. किसी की कोई गलती नहीं, वो तो बीत गया. गल्तियों को NOTE कर रखेंगे, तो वो बीत नहीं गया. कहीं न कहीं वो अपने दिल-दिमाग पर लिख लिया, उससे परेशान होतें रहेंगे. NOTE न करें.
  • गलती को न ध्यान रखकर, उसे अच्छी VIBERATIONS दें. अपनी कमियों/गल्तियों को कम करें. आसुरी गुण (वैर, ईर्ष्या, द्वेष) को मिटायें. अपने अंदर खामियां आती है--स्वचिन्तन से. जैसे, "मेरी इनसे बनती नहीं है, क्या करूँ, ये तो मेरा स्वभाव है, क्या करूँ, ख़ुशी महसूस नहीं होती, जब चाहे खा लिया, सो लिया, ----आदी---आदी. ये सब खामियां है. खामियों को दिल से निकल बाहर कर अन्तर्मुखी बने.
  •   छोटी-छोटी बातों को लम्बा करना, लम्बी बातों को स्पष्ट न करना, अपनी गलती को न महसूस करना, ये सब खामियां है. अपने अंदर CHECK करें और खामियों को दूर करें.
  • हम कमजोर भटकती हुई आत्माएं है, ज्ञान योग करें और ROYALTY और PURITY को अपने अंदर भरें.
  • अपने को ख़ुशी मे रखने के लिए कौन सी युक्ति अपनानी है--- HONESTY से SERVICE करें, मीठे बन SERVICE करें. कोई भी अवगुण SERVICE न करें.
  • रहम दिल बने. PAST IS PAST . माया कोई भी विकर्म न करवा दें, बहुत सावधान रहना है. मर्यादा की लकीर के अंदर सदा ख़ुशी की अनुभूति करने वाले माया-जीत, विजयी भव:
अपने पुरुषार्थ से होली खेलें, और DOUBLE होली का आनंद लें.    
 
मुसाफिर क्या बेईमान