Friday, December 9, 2011

आज का सन्देश (DECEMBER, Friday, 9, 2011 )


  •         व्यर्थ सोचने से माथा ख़राब रहता है. दिमाग ठंडा और दिल शांत रखो. गर्म दिमाग वाला कभी कोई काम  नहीं कर सकता.
    गर्म दिमाग से खुद भी बिगड़ेगा, दूसरों के काम ख़राब करता है.
    दिल सुस्त, और शिकस्त हो जाता है.
    किसी को खुश करने के चक्कर मे  रहो, EVEN जिसके साथ प्रेम हैसिर्फ उसे खुश करने मे  लगे रहोपरमात्मा को खुश करोसभी खुश रहेंगे आपसेअपने अंदर शक्ति तभी आएगी,जब खुश-दिल रहोगे
    • FAITH कीजिये लेकिन BLIND FAITH आपकी EYES पर पर्दा डाल देता हैआपकाआत्म-मंथन भी BLIND हो जाता है, मंथन क्या खाक होगा. छोटी-छोटी बातों के प्रभाव से बचने के लिए अन्तर्मुखी बनेआहारव्यव्हार को CHANGE करेंतो अंतर्मुखी के संस्कार दिखाई देंगेचिंता व् फ़िक्र न हो.
    • सिर्फ LIFE मे ATTENTION रखना हैताकि अपने GOALS ACHIEVE हो.   अन्तर्मुखता बनना ही सफलता की सीढ़ी पर चढ़ना है.
    AS YOU  SOW , SO SHALL YOU REAP

    • महेनती बनेगें तो कष्ट आयेंगे. हमारा पुरुषार्थ SIMPLE हो, उसे ऊँचा रखो. जो LAWFUL होगा वो LOVEFUL होगा.
    • जो दूसरों का बहुत सोचतें है, वो बादशाही कैसे लेंगे. ये तो SILENCE से आएगी. परमात्मा /TEACHER आये है ज्ञान का फल देने.  
    इस युग मे बड़ा इंसान किसे कहेंगे?
    • बड़े से बड़ा वो है, जो पढाई कर आगे जातें है. जो अपने को ऊँचा बनायेंगे, वो ही उच्चतम को पाएंगेतन, मन और धन से पूरी मेहनत करनी है और गफलत नहीं करनी है.
    • POWERFUL BREAK द्वारा ज्ञान प्राप्ति कर अपने घर , समाज के LIGHT HOUSE बनो
    पहले स्वयं को SELF शुद्ध कर संकल्प करो
    बाकि संकल्पों को कण्ट्रोल कर SECONDARY बनाओ
    SILENCE मे रहो और संकल्पों पर पूरा CONTROL हो.
    • संकल्प, समय और बोल की ECONOMY करो, तो परमात्मा/TEACHER की मदद से CATCH कर सकोगे.
मुसाफिर क्या बेईमान  

No comments: