Saturday, January 21, 2012

आज का सन्देश (21 .01 .2012 )


विकट समस्याओं का आसान हल ढूंढ़
निकालना सबसे मुश्किल काम है.
  • आज प्रकृति भी दुखी होकर परमात्मा के पूछती है, "कब तक कलयुग में ये सब सहना पड़ेगा”. ऐसे ही शांति, सुख, ख़ुशी किसी दोस्त, परिवार, सम्बन्धी से न मांगो, सिर्फ परमात्म प्यार से सर्वत्र मिलेगा.
  • इस नए वर्ष को क्या PLAN बनाया है. स्वयं की स्वयं पर कोशिश कर NEW YEAR PLAN बनायें. क्या अपने अंदर नया भरोगे?
पुराने संस्कारों ने आपके पुरुषार्थ में विघ्न ही डालें है.  
SELF -ANALYSIS कर नए संस्कार जीवन मे IMPLEMENT करो.
संकल्प कर पुराने संस्कारों  को खत्म करें. 
दान की हुई चीजों को अपने पास नहीं रखते है. 
पुराने संस्कारों का दान कर, नए संकल्प कर, नए वर्ष मे अपनाएं.
  • किसी भी प्रकार की हवस, लालच, इच्छा स्वयं के अंदर न रखें. किसी से कुछ मांगना नहीं है. KNOWLEDGE को ग्रहण करने की इच्छा करो. जीवन मे हिसाब-किताब किसी के साथ न रखें. किसी से कुछ मांगना नहीं है.
  • सिर्फ KNOWLEDGE को ग्रहण करने की इच्छा करो. जीवन मे हिसाब-किताब किसी के साथ न बनाओं.
बचपन के दिन भूला न देना,आज हसें, कल रुला न देना.
चाहे सिर्फ सच बोल के किसी का दिल तोड़ देनामगर
 
झूठ बोल कर किसी को झूठी खुशी मत देना.
  • ज्ञान-योग ग्रहण कर, कर्मातीत बनो. जब भी दुखी हो, सिर्फ परमात्म को याद करो.
  • लेन-देन करते हो, मनुष्यों को भी याद रखते हो. सिर्फ परमात्म से लेन-देन करोगे, तो सिर्फ परमात्म ही याद रहेगा.
  •   STUDENTS को सिर्फ KNOWLEDGE की हवस होनी चाहिए, तभी वो LIFE मे SUCCESSFUL बनेगा.
  • निंदा करना बहुत आसान है, ज्ञान योग ही सिर्फ आपको ज्ञानवान बनायेंगे.
  • WEAK CHARACTER को WEAK साथी ही मित्र बनाते है. अपनी मित्र-मण्डली को चेक करें, और WEAKERS का त्याग करे. हवस इच्छाएं छोड़ ज्ञान योग को अपनाना है, कोई भी DIS -SERVICE नहीं करनी है. भाग्यवान बनो, सच्ची सेवा करने वाले ही तक़दीरवान  है. 
प्यार की बाजी मे हार-जीत नहीं, सिर्फ SACRIFICE होते है.
 मुसाफिर क्या बेईमान
 

No comments: