चाह भी क्या चीज है,
चाहत के आसमान मे,
स्वछंद उड़ने की चाह
बाँहों मे बाहें डाल
घूमने की चाह
मिलने पर ठुकराने की चाह
ढूंढते हुए किसी और को
ढूंढने की चाह,
इसलिए
चाहते अनेक पर,
उन्हें काबू करने की चाह,
अनियंत्रित होने की चाह,
अपने मे डूब जाने की चाह,
किसी को जीने की चाह,
तो कोई मरने की चाहत,
या मरते हुए भी जीने की चाह,
चाहते
हाँ यही है चाह,
सब कुछ बस चाह---
और चाहते----
बनती है फिर से
नई चाह ----------मुसाफिर क्या बेईमान
2 comments:
अनियंत्रित होने की चाह,
अपने मे डूब जाने की चाह,
ये चाहते भी क्या खूब है,
किसी को जीने की चाह,
तो कोई मरने की चाहत,
या मरते हुए भी जीने की चाह,... waah , bahut hi saralta se chah ko nikhara hai
मनोहारी अद्भुत चित्रण चाहत का...
Post a Comment