Thursday, January 19, 2012

आज का सन्देश (19 .01 .2012 )

 मन  जीत , जगत  जीत
संपन्न बनना और बनाना. व्यर्थ संकल्प को control करो.
स्वयं पर स्वयं का शासन हो.
  • जीवन की श्रेष्ठ धारणाओं को स्वयं के जीवन मे लागू करो और पुरुषार्थ करो. आपकी  धरनायें NATURE के साथ NATURAL हो. न चलने वाले संस्कारों को FULL STOP लगाओ.
  • आपस में भिन्नता DIFFERENCES   हैतो उसे ख़तम करो. LIFE DIFFERENCES के साथ नहीं चल सकती. उसमे फिर द्वन्द आना है. KNOWLEDGE के संस्कार धारण कर स्वयं की मानसिक, शारीरिक दुविधाओं को खत्म करें.
प्रशन को देखकर सारी ख़ुशी खत्म हो जाती है?
उसके SOLUTION को न सोच कर उसकी दुविधाओं में घिरे रहते हैं,
आपसी घृणा को बढ़ा देतें है.
इसे SOLVE करेंगे, PROBLEMS से OVERCOME करेंगे, बढ़ी समस्याओं भी छोटी लगेगी.
  • KNOWKEDGEFUL के संस्कारों में सभाएं, और प्रेम, प्यार से आपस में सामजस्य को बनायें. ज्ञान-योग को धारण करें. बेफिक्र बादशाह बने. सर्व्प्रप्तियाँ करें.
  • समय पर RIGHT JUDGEMENT हीलाइफ को BALANCE करें. समय के अनुकूल अपने शरीर को नहीं ढलते है, तो SURVIVAL TO THE FITTEST नहीं बनेगें. इस CONFUSION में घर सेनिकलेंगे, तो SOME ACCIDENT HAPPENS . इससे बचो और और CONFUSED लाइफ का त्याग करें. 
अपने वास्विक स्वरूप को देखें, प्यार करेंगे, प्यार मिलेगा. 

No comments: